- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जुलाई के मुकाबले कोरोना संक्रमण दर...
जुलाई के मुकाबले कोरोना संक्रमण दर में 0.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी, मौत में भी वृद्धि, चार माह पर भारी 25 दिन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पहले ही इस बात पर जोर दिया जा रहा था कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जाँच में तेजी नहीं ला रही है, जिसके कारण यह माना जा रहा था कि संक्रमित चिन्हित नहीं हो रहे हैं और वे दूसरों को बीमार कर रहे हैं। चार महीने बाद प्रशासन को यह बात समझ आई और सैम्पल की संख्या बढ़ाई गई जिसका परिणाम अगस्त के इन 25 दिनों में सामने आ गया है। यह आँकड़ा चौंकाने वाला है कि 31 जुलाई को जिले में संक्रमण की दर जहाँ 5.41 प्रतिशत थी वहीं 25 अगस्त को यह आंकड़ा 5.99 लगभग 6 प्रतिशत हो गया है। इन 25 दिनों में 28 हजार 300 सैम्पल लिए गए जिनमें 1843 संक्रमित मिले। 25 दिन का यह आँकड़ा 20 मार्च से 31 जुलाई तक चार महीने से अधिक समय में मिले संक्रमितों से ज्यादा है।
जुलाई माह तक जिले में 29775 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें 1613 संक्रमित मिले वहीं इस समय तक 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। 31 जुलाई तक यहाँ की संक्रमण दर 5.41, रिकवरी रेट 51.39 और मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत थी। अगस्त माह के इन 25 दिनों में यह आँकड़ा बढ़ा है जिसमें संक्रमण दर 6 फीसदी के करीब 5.9 तक पहुँच गई है, स्वस्थ होने का औसत बढ़कर 73.69 तक पहुँचा, वहीं मृत्यु दर 2 फीसदी के करीब 1.99 प्रतिशत हो गई है। जितने सैैम्पल चार महीने में लिए गए लगभग उतने इन 25 दिनों में हुए हैं। संक्रमण और मृत्यु दर बढऩा प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के लिए चुनौती है।
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से पूछा हाल7 स्मार्ट सिटी के दमोहनाका स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम पहुँचकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वीडियो कॉल कर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बातें कीं। उन्होंने मरीजों से हालचाल जाने तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने इन मरीजों का हौसला बढ़ाते हुये उन्हें चिकित्सकों से निरन्तर सम्पर्क में रहने तथा उनके द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक नियमित रूप से दवाएँ लेते रहने की सलाह दी। इसके पहले कलेक्टर ने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और यहाँ कोरोना मरीजों का वार्ड वार डेटा तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का अवलोकन किया। उन्होंने इस सिस्टम का उपयोग मास्क न पहनकर घूमने वाले लोगों पर कर जुर्माना लगाने में करने के निर्देश दिये।
Created On :   26 Aug 2020 7:48 PM IST