- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमण की दर अब केवल 0.70...
कोरोना संक्रमण की दर अब केवल 0.70 प्रश., अस्पतालों में 239 मरीज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कोरोना की संक्रमण दर अब केवल 0.70 प्रतिशत बची है। इसमें विशेष बात यह है कि लगातार गिरावट भी आ रही है। रिकवरी दर बढ़ रही और संक्रमण दर कम हो गई। एक्सपर्ट का मानना है िक इस तरह के हालातों में सावधानी ही आगे इस जानलेवा वायरस से लोगों को बचाकर रख सकती है। खासकर अनलॉक में निर्धारित नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसको लेकर थोड़ी भी असावधानी हुई तो आगे तीसरी लहर आने से कोई नहीं रोक सकता है। 24 घंटों के अंदर 39 मरीज सामने आये तो 139 व्यक्ति वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज िकये गये। 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हुई। अस्पतालों में अब केवल 239 व्यक्ति ऐसे हैं जो कोरोना से पीडि़त होकर भर्ती हैं। शहर में एक्टिव केस की संख्या कुल 453 है।
प्रोटोकॉल से 2 अंतिम संस्कार
इधर कोरोना के लिए चिन्हित श्मशानघाटों में मंगलवार को प्रोटोकॉल से 2 अंतिम संस्कार िकये गये। एक अंतिम संस्कार नगर निगम ने किया तो एक मोक्ष संस्था ने किया। बीते एक सप्ताह से प्रोटोकॉल के तहत होने वाले अंतिम संस्कारों की संख्या में कमी आ चुकी है।
मनमोहन नगर अस्पताल में बन रहा पोस्ट कोविड वार्ड
मनमोहन नगर अस्पताल में पोस्ट कोविड-19 वार्ड बनाया जा रहा है। अस्पताल में चल रहीं तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया अस्पताल पहुँचे। अस्पताल में 20 पलंग का पोस्ट कोविड-19 वार्ड बनाया जा रहा है जिसमें चेस्ट फिजिशियन, हार्ट स्पेशलिस्ट एवं ईएनटी स्पेशलिस्ट की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
Created On :   9 Jun 2021 3:22 PM IST