31 दिसंबर तक बढ़ाई गई कोरोना बीमा की अवधि

Corona insurance period extended till 31 December
31 दिसंबर तक बढ़ाई गई कोरोना बीमा की अवधि
31 दिसंबर तक बढ़ाई गई कोरोना बीमा की अवधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोविड संबंधी सेवा के दौरान कोरोना से मौत होने पर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए लागू 50 लाख रुपए का बीमा कवच (सानुग्रह सहायता) की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। गुरुवार को राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू बीमा कवच की अवधि 30 सितंबर को खत्म हो गई थी। इसके मद्देनजर अब इसकी अवधि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोविड संबंधी सेवा देने के कारण कोरोना संक्रमण से मौत होने पर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को बीमा कवच का 50 लाख रुपए सानुग्रह सहायता के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।
 

Created On :   15 Oct 2020 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story