- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई कोरोना बीमा की...
31 दिसंबर तक बढ़ाई गई कोरोना बीमा की अवधि
By - Bhaskar Hindi |15 Oct 2020 12:34 PM IST
31 दिसंबर तक बढ़ाई गई कोरोना बीमा की अवधि
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोविड संबंधी सेवा के दौरान कोरोना से मौत होने पर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए लागू 50 लाख रुपए का बीमा कवच (सानुग्रह सहायता) की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। गुरुवार को राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू बीमा कवच की अवधि 30 सितंबर को खत्म हो गई थी। इसके मद्देनजर अब इसकी अवधि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोविड संबंधी सेवा देने के कारण कोरोना संक्रमण से मौत होने पर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को बीमा कवच का 50 लाख रुपए सानुग्रह सहायता के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।
Created On :   15 Oct 2020 6:03 PM IST
Next Story