फिर बढ़ रहा है कोरोना, सीएम ने कहा - करें मास्क का इस्तेमाल

Corona is increasing again, CM said - use mask
फिर बढ़ रहा है कोरोना, सीएम ने कहा - करें मास्क का इस्तेमाल
सावधान फिर बढ़ रहा है कोरोना, सीएम ने कहा - करें मास्क का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं इसलिए राज्य की जनता को मास्क का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यमंत्रिमंडल की बैठक के बाद लोगों से यह अपील की। राज्य में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 1.59 फीसदी है। मुंबई और पुणे शहरों में संक्रमण से सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई में मरीजों की संख्या 52.79 फीसदी बढ़ गई है। इसके अलावा आसपास के इलाके ठाणे, रायगढ और पालघर जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। फिलहाल केवल एक मरीज वेंटिलेटर पर है और 18 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या कम जरूर है पर कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोग एहतियात बरतें और मास्क पहनें। बुधवार को राज्य में कोरोना के 470 नए मरीज मिले थे। जबकि मंगलवार को नए मरीजों की संख्या 338 थी। 

Created On :   26 May 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story