कोरोना में जान गँवाई, अनुग्रह राशि मिली न बीमा - कर्मचारियों ने आक्रोश जताया, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Corona lost life, grace money was not received - employees expressed outrage
कोरोना में जान गँवाई, अनुग्रह राशि मिली न बीमा - कर्मचारियों ने आक्रोश जताया, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
कोरोना में जान गँवाई, अनुग्रह राशि मिली न बीमा - कर्मचारियों ने आक्रोश जताया, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पीएचई विभाग में पदस्थ रहे मानचित्रकार ने कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा दी, लेकिन डेढ़ महीने के बाद भी दिवंगत कर्मी के हिस्से की न तो अनुग्रह राशि मिल पाई है और न ही बीमा।यही वजह है कि कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्यवाही की माँग उठाई। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पीएचई कर्मी दीपक कोल की 24 सितम्बर को संक्रमण से मौत हो गई थी, किन्तु मुख्य अभियंता सीके सिंह एवं शाखा प्रभारी गोविंद पचौरी की लापरवाही के चलते मृतक के परिवार को आज तक किसी भी स्वत्वों का भुगतान नहीं किया गया। संघ के योगेंद्र दुबे, अरुण द्विवेदी, अर्वेंद्र राजपूत, राबर्ट मार्टिन ने कलेक्टर से माँग की है कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि मुहैया कराई जाए, साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 
कार्यकारिणी घोषित          
अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ नई दिल्ली की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें विवि कर्मचारी नेता अजय झारिया को प्रांतीय उपाध्यक्ष व बीएसएनएल के जगदीश नन्हेट बौद्ध को प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संभाग से प्रसय गजभिये को प्रांतीय सचिव, नियुक्त किया गया है। 
पेंशनर्स को चाहिए बकाया डीए - पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से माँग की है कि जनवरी एवं जुलाई 2020 से बकाया 9 प्रतिशत डीए मय एरियर्स दिया जाए। जिला शाखा अध्यक्ष नरेश उपाध्याय, संभागीय अध्यक्ष वीपी शुक्ला, आरके प्यासी, विजय वैश्य, डीएस गुप्ता का कहना है कि त्योहार को देखते हुए पेंशनरों के हितों में शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए।

Created On :   7 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story