- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona: One more police officer killed by infection, 54 policemen dead
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना : एक और पुलिस अधिकारी की मौत, अब तक 54 पुलिसकर्मियों की गई जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवासी मजदूरों की वापसी के दौरान बेहद सक्रिय भूमिका निभाने वाले एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर के काशीमीरा इलाके के ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे इंस्पेक्टर अनिल पवार ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। बीमार होने से पहले पवार काशीमीरा इलाके में हाईवे पर यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और आसपास के इलाकों से उत्तर प्रदेश बिहार गुजरात राजस्थान जैसे राज्यों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों को वसई स्टेशन तक पहुंचाने का काम देख रहे थे।
मीरा भायंदर इलाके में कोरोना संक्रमण के चलते पुलिसवाले की मौत का यह पहला मामला है। वहीं राज्य में अब तक 51 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके हैं। अब तक कुल 4288 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 3239 कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य में फिलहाल 1049 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हैं।
कहां कितने पुलिसवालों हुई मौत
मुंबई-34, पुणे-3, नाशिक ग्रामीण-3, सोलापुर शहर-2, ठाणे ग्रामीण-2, मुंबई रेलवे -2, मुंबई एटीएस-1, पालघर-1 जालना-1,उस्मानाबाद-1 जलगांव ग्रामीण-1
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कच्चा सरसों तेल सिलीगुड़ी पुलिस के लिए कोरोना के खिलाफ नया हथियार
दैनिक भास्कर हिंदी: कोलकाता में सड़क पर नशे में घूम रही थी नग्न लड़की, पुलिस ने पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, लश्कर आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्टर एंटरटेनर होते हैं, आर्मी व पुलिस कर्मी हीरो होते हैं : परेश रावल
दैनिक भास्कर हिंदी: घरवाली -बाहरवाली के चक्कर में थाने जा पहुंचा, अब कोर्ट में होगा फैसला