- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली कंपनी के अस्पताल में भी हो...
बिजली कंपनी के अस्पताल में भी हो सकेगा कोरोना मरीजों का इलाज
By - Bhaskar Hindi |17 April 2021 10:06 AM IST
बिजली कंपनी के अस्पताल में भी हो सकेगा कोरोना मरीजों का इलाज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर स्थित अस्पताल को प्रशासन के अधीन करने ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा। प्रशासन अब इस अस्पताल में इलाज के लिए आवश्यक संसाधन जुटा सकेगा। जानकारों का कहना है कि इस अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाने से लेकर ऑक्सीजन जुटाना जरूरी होगा। हालाँकि यहाँ संसाधन मुहैया कराने के बाद बिजली कर्मियों के साथ ही अन्य कोरोना पीडि़तों का इलाज संभव हो सकेगा। गौरतलब है कि कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या की वजह से शहर के अस्पतालों में बेड की कमी बन रही है। मरीज इलाज के लिए यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं। ऐसे में अस्थाई अस्पताल बनाने और किसी तरह से उपचार लाभ देने की तैयारी की जा रही है।
Created On :   17 April 2021 3:36 PM IST
Tags
Next Story