- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को...
हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को लगेंगे एंटीबॉडी कॉकटेल इंजेक्शन, सहमति जरूरी
*मेडिकल कॉलेज को मिले 100 डोज, एक इंजेक्शन की कीमत लगभग 60 हजार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अब शहर में एंटीबॉडी कॉकटेल इंजेक्शन भी प्रयोग किए जाएँगे। मेडिकल कॉलेज को कैसिरिविमैब एंड इमदेविमैब (एंटीबॉडी कॉकटेल) इंजेक्शन की खेप मिली है। जानकारी के अनुसार 1000 इंजेक्शन अमेरिका से मध्य प्रदेश के लिए आए हैं, जिसमें से 100 इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज को दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक इंजेक्शन की कीमत करीब 60 हजार रुपये है। इस इंजेक्शन का प्रयोग कोरोना के माइल्ड एवं कम गंभीर मामलों में किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना होने के 10 दिन के अंदर यह इंजेक्शन लगाने से मरीज गंभीर स्थिति में नहीं पहुँचता है। मेडिकल कॉलेज को एंटीबॉडी कॉकटेल इंजेक्शन की 50 वॉयल मिली है। एक वॉयल में 20-20 एमएल के दो डोज हैं। कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज पर इंजेक्शन अभी बतौर ट्रॉयल लगाए जाएँगे। मरीज को इंजेक्शन लगाने से पहले सहमति लेनी होगी। डॉक्टर्स मरीज पर इंजेक्शन के प्रभाव का आकलन करेंगे और रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देंगे। बताया जाता है कि यह इंजेक्शन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लगाया गया था। यह इंजेक्शन कैसिरिविमैब और इमदेविमैब को मिलाकर तैयार किया गया है। शहर के कुछ निजी अस्पतालों में भी यह इंजेक्शन पहुँचा था, लेकिन दाम ज्यादा होने के चलते उपयोग नहीं हुआ।
इनका कहना है
सरकार द्वारा कैसिरिविमैब एंड इमदेविमैब इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। शासन की गाइडलाइन के अनुसार हल्के लक्षणों के मरीजों को यह लगेगा।
- डॉ. पीके कसार, डीन, मेडिकल कॉलेज
Created On :   29 May 2021 2:16 PM IST