- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 100 के पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव...
100 के पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या 103
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सागर मेडिकल कॉलेज से आज सोमवार की शाम मिली 64 सेम्पल्स कि परीक्षण रिपोट्र्स में पाँच और व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं । ये सभी एक ही परिवार के हैं और अमखेरा रोड गोहलपुर क्षेत्र के निवासी हैं । इनमें हफीज मोइनुद्दीन उम्र 57 वर्ष, सुल्ताना बानों उम्र 38 वर्ष, रुकैय्या अंजुम उम्र 24 वर्ष, जिया अंजुम उम्र 8 वर्ष और डेढ़ वर्ष का मोहम्मद बिलाल शामिल हैं । पूर्व में भी इस परिवार से अशीकुर रहमान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।
जानकारी के अनुसार सागर मेडिकल कॉलेज से मिली परीक्षण रिपोट्र्स के पहले आज दोपहर आईसीएमआर लैब से भी 45 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स प्राप्त हुई थी जो सभी निगेटिव थीं । इस तरह आज सोमवार को अभी तक मिली 109 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कुल पाँच पॉजिटिव केस पाये गये हैं । इन्हें मिलाकर अब जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 103 हो गई है । इनमें से 12 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।
Created On :   4 May 2020 10:02 PM IST