कोरोना पॉजिटिव दो मरीज की मौत, नए संक्रमित मिले

Corona positive two patient died, new infected found
कोरोना पॉजिटिव दो मरीज की मौत, नए संक्रमित मिले
कोरोना पॉजिटिव दो मरीज की मौत, नए संक्रमित मिले


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में सोमवार को दो लोगों की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई है, वहीं 15 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिले में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। हर दिन नए मरीज बढ़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज शहर के ही निकल रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों में बालाघाट से रेफर होकर आए एक 62 वर्षीय बुजुर्ग और जिले के शिवपुरी निवासी एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मरीजों का संक्रमण से गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा था। इसके अलावा सोमवार को जारी टेस्ट रिपोर्ट में से 15 नए संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों को कोविड गाइडलाइन के हिसाब से उपचार की व्यवस्था की गई है। इन मरीजों में ज्यादा मरीज छिंदवाड़ा शहर के हैं जबकि एक मरीज बैतूल जिले का संक्रमित पाया गया है।
मोहननगर में एक ही परिवार के 9 संक्रमित मिले
शहर के रिहायशी क्षेत्रों में कोरोना अब पैर पसारने लगा है। चंदनगांव में एक परिवार के 6 लोग संक्रमित मिलने के बाद अब मोहन नगर में एक ही परिवार के 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा ओम आदित्य धाम सोसायटी में भी एक परिवार के दो बच्चे व एक युवक संक्रमित पाए गए हैंं। संक्रमितों में रोहनाकला से 1 और बैतूल का रहवासी जिला अस्पताल में भर्ती हुआ, उनका सेंपल भी पॉजिटिव आया है।
18 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
संक्रमित मरीजों का उपचार अब होम आइसोलेशन में भी किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड सहित प्रायवेट अस्पतालों में भी भर्ती किया जा रहा है। संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक भी हो रहे हैं। सोमवार को 18 लोगों ने संक्रमण के खिलाफ जंग जीती है। 18 संक्रमितों की रिपीट रिपोर्ट सोमवार को नेगेटिव आई है।

Created On :   30 Nov 2020 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story