कोरोना पॉजिटिव थी 62 वर्षीय महिला, उपचार के पहले ही मौत, चार पॉजिटिव और मिलने से दहशत

Corona-positive was a 62-year-old woman, dying before treatment, four positive, and was frightened to meet.
कोरोना पॉजिटिव थी 62 वर्षीय महिला, उपचार के पहले ही मौत, चार पॉजिटिव और मिलने से दहशत
कोरोना पॉजिटिव थी 62 वर्षीय महिला, उपचार के पहले ही मौत, चार पॉजिटिव और मिलने से दहशत


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  आईसीएमआर लैब से आज सोमवार को मिली परीक्षण रिपोट्र्स में पांच रिपोट्र्स को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना वायरस से संक्रमित मिले इन पाँच में से चार  रीतिक राठौर उम्र 20 बर्ष , रामसिंह उम्र 54 बर्ष , महक राठौर उम्र 15 वर्ष एवं जगदेव सिंह उम्र 70 बर्ष पूर्व में संक्रमित पाए गए सुशील राठौर के परिवार से हैं । जबकि एक पॉजिटिव हनुमानताल चांदनी चौक निवासी 62 वर्षीय शायदा बेगम की कल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई थी । सतर्कता के बतौर इनका सेम्पल मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज  लिया गया था । वे पिछले दो साल से सांस लेने की तकलीफ से पीडि़त थीं । आईसीएमआर लैब से आज  सोमवार को कुल 40  सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स प्राप्त हुई है । पांच पॉजिटिव रिपोट्र्स के अलावा शेष निगेटिव आई हैं ।  इसके पहले आज सुबह इन्दौर से आये मण्डला जिले के बिछिया निवासी 20 बर्षीय धर्मेंद्र सिंह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था । इस तरह आज सोमवार को छह कोरोना संक्रमित  प्रकरण जबलपुर में पाये गये हैं । इसमें से एक सायरा बेगम की मृत्यु हो चुकी है ।

Created On :   20 April 2020 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story