संक्रमण फैलने से रोकने कवच में जाएंगे कोरोना पॉजिटिव

Corona positive will go in armor to prevent the spread of infection
संक्रमण फैलने से रोकने कवच में जाएंगे कोरोना पॉजिटिव
संक्रमण फैलने से रोकने कवच में जाएंगे कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अस्पताल में कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए एक जगह से दूसरे जगह पर लाने ले जाने के लिए अब पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर (कवच) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर को मुंबई के जे जे अस्पताल के सामान्य सर्जरी विभाग ने तैयार किया है। मरीज के पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर में होने से स्वास्थ्य कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शुक्रवार को जे जे अस्पताल के सामान्य सर्जरी विभाग के विभागाध्याक्ष डॉ. अजय भंडारवार ने ‘दैनिक भास्करʼ से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पातल में कोरोना के मरीजों की सोनोग्राफी, एक्सरे समेत अन्य जांच के लिए एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाना पड़ता है। इसके लिए अस्पताल के लिफ्ट का इस्तेमाल होता है। यदि लिफ्ट में दूसरे व्यक्ति होंगे तो उन तक संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। कोरोना के मरीजों का इलाज करते समय कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो गए थे। इसको ध्यान में रखते हुए पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर तैयार किया गया है। इसमें मरीजों को लंबे समय तक रखा जा सकता है। इसमें मरीज को ऑक्सीजन मिलता रहेगा। पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर में लेटे मरीज को वेंटिलेटर भी लगाया जा सकता है। डॉक्टर अपने हाथ की मदद से पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर में ही मरीज की जांच कर सकते हैं। 

दूसरे अस्पतालों को मुफ्त में मदद को तैयार 

भंडारवार ने कहा कि पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर को जे जे अस्पताल के सामान्य सर्जरी विभाग के स्किल लैैब ने इंडो मेड डिवाइस ग्रुप के सहयोग से तैयार किया है। इसको तैयार करने की परिकल्पना हमारी थी। इंडो मेड ग्रुप ने केवल तकनीकी सहयोग दिया है। भंडारवार ने कहा कि पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर बनाने के लिए 50 हजार रुपए की लागत आई है। जबकि विदेश में बने हुए पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर लगभग 2 से 3 लाख रुपए में बिकते हैं। भंडारवार ने कहा कि फिलहाल बाजार में मिलने वाले पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर विदेश में बने हुए हैं। भारत में इस तरह का पहला पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर जे जे अस्पताल में तैयार हुआ है। भंडारवार ने कहा कि हमने पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर का पेटेंट नहीं कराया है। यदि देश में किसी दूसरे अस्पताल को पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर बनाना होगा तो हम मुफ्त में मदद करने के लिए तैयार हैं। 

एंबुलेंस के मरीजों के लिए भी बनाया जाएगा चेंबर 

भंडारवार ने कहा कि एंबुलेंस में कोरोना के मरीजों को लाने और ले जाने के समय भी संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। इसलिए हम लोग एंबुलेंस में उपयोगी पेशेंट ट्रान्सपोर्ट चेंबर भी बनाने का विचार कर रहे हैं। 

Created On :   31 July 2020 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story