कोरोना : नागपुर में 14 पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 983

Corona: Restricted area reduced in Nagpur, Hivari Nagar freed
कोरोना : नागपुर में 14 पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 983
कोरोना : नागपुर में 14 पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 983

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है। पॉजिटिव आए मरीजों के सैंपल मेयो में जांचे गए हैं। इनमें 11 वीएनआईटी क्वारेंटाइन सेंटर में नाईकतालाब बांग्लादेश के मरीजों के हैं। एक सतरंजीपुरा की गर्भवती महिला की रिपोर्ट है, जो नियमित जांच के लिए मेयो पहुंची थी। अन्य दो सैंपल मेयो के सारी वार्ड में भर्ती जूनी मंगलवारी और डोबीनगर के मरीज के हैं। 

नागपुर में घटा प्रतिबंधित क्षेत्र, हिवरी नगर मुक्त

मोमिनपुरा में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े घटने से प्रतिबंधित एरिया घटाकर 8 टुकड़ों में बांटा गया है। लकड़गंज जोन अंतर्गत हिवरी नगर का शिवाजी को-ऑपरेटिव सोसायटी प्रतिबंध मुक्त कर दिया गया है। वहीं धरमपेठ जोन के शिवाजी नगर में पॉजिटिव मरीज मिलने से शिवाजी नगर सीमेंट रोड प्रतिबंधित कर सील किया गया है।
अब टुकड़ों में प्रतिबंधित एरिया

1. तकिया दीवानशाह

उत्तर-पूर्व : मोमिनपुरा चौक
दक्षिण-पूर्व : तीन खंभा चौक
दक्षिण-पश्चिम : नालसाहब चौक
उत्तर-पश्चिम : भगवाघर चौक

2. हंसापुरी

उत्तर-पूर्व : नारायणी मंदिर
दक्षिण-पूर्व : गुप्ता निवास
दक्षिण-पश्चिम : नायक निवास
उत्तर-पश्चिम : शैलेंद्र गंगोत्री निवास

3.सेवासदन चौक

उत्तर-पश्चिम : शिवाजी नाइट स्कूल
उ.-पूर्व : मौसिम किराना स्टोर्स
दक्षिण-पश्चिम : डॉ. हसन निवास

4.सैफी नगर

उत्तर-पश्चिम : बोरियापुरा नाला
उत्तर-पूर्व : मरकस लाल बिल्डिंग
दक्षिण-पूर्व : आबीदी क्लीनिक
दक्षिण-पश्चिम : अशरफी मेडिकल स्टोर्स

5.भानखेड़ा

उत्तर-पूर्व : खांडेकर निवास
दक्षिण-पूर्व : शिवणकर निवास
दक्षिण-पश्चिम : जाधव निवास
उत्तर-पश्चिम : कांबले का कुआं

6.टिमकी पटवी मंदिर

उत्तर : मेघश्याम खापरे निवास
उत्तर-पूर्व : होले निवास
दक्षिण-पूर्व : कांद्रीकर निवास
दक्षिण : छप्परघरे निवास

7.कादर साहब मस्जिद

उत्तर : शाहिद अंसारी निवास
उत्तर-पूर्व : तुलजाबाई मंदिर
दक्षिण-पूर्व : अनवर ठेकेदार निवास
दक्षिण-पश्चिम : मोहम्मद नईम अंसारी निवास

8.भानखेड़ा 

कब्रस्तान रोड
उत्तर : जनबंधु निवास
उत्तर-पूर्व : साखरे का कुआं
दक्षिण : भैसारे निवास
लकड़गंज जोन : शिवाजी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, हिवरी नगर
मोमिनपुरा का सील रहा एरिया
उत्तर-पश्चिम : मोतीबाग रेलवे ब्रिज
उत्तर-पूर्व : पांचपावली रेलवे ब्रिज
पूर्व : गोलीबार चौक, तीन खंभा चौक
दक्षिण-पूर्व : नालसाहब चौक, गांजाखेत चौक, अग्रसेन चौक
दक्षिण : गीतांजलि चौक, अजंटा टी स्टॉल
दक्षिण-पश्चिम : मेयो कंम्पाउंड वॉल
पश्चिम : गरीब नवाज मस्जिद
पहले प्रतिबंधित एरिया
उत्तर-पूर्व : आईसीआईसीआई एटीएम सेंटर
पूर्व : गोदिया, ठाकरे व तलमले निवास
दक्षिण-पूर्व : श्याम प्रोविजन्स
दक्षिण-पश्चिम : महालक्ष्मी जेरॉक्स सेंटर
उत्तर-पश्चिम : मयूर ट्रेडिंग कंपनी, शिवाजी चौक
अब प्रतिबंधित एरिया
पूर्व : आईसीआईसीआई एटीएम सेंटर से छाबड़िया निवास
दक्षिण : छाबड़िया निवास से गुज्जनवार निवास
दक्षिण-पश्चिम : गुज्जनवार निवास से प्रशांत स्कूल
पश्चिम : प्रशांत स्कूल से शिवाजी चौक
उत्तर : शिवाजी चौक से आईसीआईसीआई एटीएम सेंटर
शिवाजी नगर सीमेंट रोड सील
प्लॉट नंबर 40, पैरामाउंट हाइट, शिवाजी नगर परिसर सील किया गया है।

कोरोना संक्रमित मिलने पर  हसीब फार्मास्यूटिकल कंपनी बंद

उधर जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने डिगडोह स्थित हसीब फार्मास्यूटिकल कंपनी के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने पर अगले आदेश तक कंपनी बंद रखने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मरीज बढ़ने से उद्योग समूहाें में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हिंगना, बुटोबोरी, कलमेश्वर आदि एमआईडीसी क्षेत्र में उद्योग शुरू करते समय  सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौजा भीमनगर, इसासनी व हिंगना में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीनों हसीब फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करते हैं। उप विभागीय अधिकारी इंदिरा चौधरी के मार्गदर्शन में हिंगना के तहसीलदार संतोष खंडारे  ने आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट जिलाधीश को सौंपी थी। इसके बाद जिलाधीश ने अगले आदेश तक कंपनी बंद रखने के निर्देश दिए है।
 

Created On :   14 Jun 2020 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story