कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को तुरंत भेजें विक्टोरिया - कलेक्टर

Corona send suspicious and positive patients immediately Victoria - Collector
 कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को तुरंत भेजें विक्टोरिया - कलेक्टर
 कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को तुरंत भेजें विक्टोरिया - कलेक्टर

मोतीलाल नेहरू अस्पताल  फीवर क्लीनिक का भी किया निरीक्षण. 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
संजय नगर फीवर क्लीनिक के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज सदर स्थित केंटोनमेंट बोर्ड के मोतीलाल नेहरू अस्पताल में बने फीवर क्लीनिक का भी निरीक्षण किया । इस दौरान श्री शर्मा ने फीवर क्लीनिक की ओपीडी और अभी तक लिये गये सेम्पल का ब्यौरा लिया ।  उन्होंने स्वास्थ परीक्षण में मिले गम्भीर बीमारियों से पीडि़त कोरोना संदिग्ध मरीजों को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाने के निर्देश दिये ताकि वक्त पर उनका उपचार शुरू किया जा सके । श्री शर्मा ने कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर सबंधित व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल में शिफ्ट करने की हिदायत दी । कलेक्टर ने मोतीलाल नेहरू अस्पताल फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं की तारीफ भी की तथा इसके अधीन आने वाले क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के स्वास्थ पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश भी दिये । मोतीलाल नेहरू असप्ताल फीवर क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे ।
 

Created On :   29 Sept 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story