- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राजेश टोपे ने कहा - मास्क का...
राजेश टोपे ने कहा - मास्क का इस्तेमाल करें नागरिक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना के प्रसार में गति देखने को मिल रही है और कोरोना संक्रमण दर बढ़ गई है। इसलिए नागरिक सतर्कता से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करें। रविवार को जालना में टोपे ने कहा कि मुंबई, पालघर, ठाणे, पुणे जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शेष महाराष्ट्र में फिलहाल नए मरीज ज्यादा नहीं मिल रहे हैं। मगर जिन इलाकों में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है वहां पर कोविड टेस्ट बढ़ाया जाएगा। टोपे ने कहा कि पुणे में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के उप-स्वरूप बी.ए.4 के चार और बी.ए.5 के तीन मरीज मिले हैं। भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंसाधन संस्थान की जीनोम सिक्वेंसिंग में नए वेरिएंट का पता चला है। फरीदाबाद की इंडियन बायोलॉजिकल डेटा सेंटर संस्थान ने इसकी पुष्टी की है। फिलहाल सभी सातों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। टोपे ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है ऐसे लोग दूसरी खुराक लेकर अपना टीकाकरण पूरा करा लें। जिन लोगों के टीकाकरण के 9 महीने पूरे हो गए हैं ऐसे नागरिक अब अपने खर्च पर बूस्टर डोज लगवाने का प्रयास करें। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को प्रदेश में कोरोना के 550 नए मरीज मिले हैं। जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2997 हो गई है।
हर दिन हो रही कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी
तारीख मरीजों की संख्या
29 मई 550
28 मई 529
27 मई 536
26 मई 511
25 मई 470
24 मई 338
23 मई 208
22 मई 326
21 मई 307
Created On :   29 May 2022 7:58 PM IST