कोरोना : नियंत्रण में सातारा- सांगली- कोल्हापुर की स्थिति

Corona: Status of Satara - Sangli - Kolhapur under control
कोरोना : नियंत्रण में सातारा- सांगली- कोल्हापुर की स्थिति
कोरोना : नियंत्रण में सातारा- सांगली- कोल्हापुर की स्थिति

डिजिटल डेस्क, पुणे। विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन सातारा, सांगली, कोल्हापुर की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि पुणे जिले में अभी भी गंभीर स्थिति बनी हुई है। वहीं सोलापुर में कोरोनाबाधित मरीजों का बढ़ता मृत्युदर चिंता का विषय बन चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग के पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर तथा कोल्हापुर इन पांच जिलों में 13 हजार 189 कोरोनाबाधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। मरीजों का आंकड़ा 21 हजार 353 है। उनमें 7 हजार 256 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 908 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 466 मरीज गंभीर है। स्वस्थ होनेवाले मरीजों का प्रमाण 61.77 फीसदी है, जबकि मौतों का प्रमाण 4.25 फीसदी है। 

एंटीजेन टेस्ट का इस्तमाल करें

डॉ. म्हैसेकर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में लाने तथा मृत्युदर कम करने के लिए नई एंटीजेन टेस्ट का इस्तमाल किया जाए। इस टेस्ट से कोरोना का संक्रमण होने की जानकारी आधे घंटे में पता चलती है। इसलिए बाधित तथा लक्षण ना दिखाई देनेवाले अथवा कम सौम्य लक्षण होनेवाले नागरिकों को अलग रख इलाज किया जा सकेगा। 

Created On :   24 Jun 2020 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story