कोरोना वैक्सीनेशन - सोमवार को लगे सिर्फ 27 फीसदी टीके, कम संख्या में पहुँचे

Corona Vaccination - Only 27% Vaccines Started On Monday, Reached Less
कोरोना वैक्सीनेशन - सोमवार को लगे सिर्फ 27 फीसदी टीके, कम संख्या में पहुँचे
कोरोना वैक्सीनेशन - सोमवार को लगे सिर्फ 27 फीसदी टीके, कम संख्या में पहुँचे

अंतिम दौर- फ्रंट लाइन वर्कर्स में नहीं नजर आया कोई खास रुझान
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले में फ्रंट लाइन वर्कर्स ने शुरूआत में उत्साह के साथ टीके लगवाए, लेकिन जैसे-जैसे द्वितीय चरण अंतिम दौर में जा रहा है, वैसे-वैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स में टीका लगवाने के प्रति सुस्ती नजर आ रही है। नतीजन सोमवार को मात्र 27 फीसदी टीकाकरण ही हुआ। जिले में इसके लिए 15 केंद्र बनाए गए थे, जहाँ 28 सेशन में 3492 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन पहुँचे सिर्फ 969 ही। इधर दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिस्ट में डुप्लीकेसी के कारण आ रही गड़बडिय़ों को भी ठीक किया जा रहा है। जिन लोगों के नाम दो अलग-अलग जगहों से पंजीकृत हो गए हैं, उन्हें सुधारने का काम चल रहा है। 
6 दिनों में 10308 टीके लगे
विभाग द्वारा 15500 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है, जिसके मुकाबले 6 दिनों में 10308 टीके लग चुके हैं। अभी बुधवार को एक राउंड और होगा, वहीं 19 फरवरी को मॉपअप राउंड रखा गया है। इस तरह दो दिनों में बचे हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 20 फरवरी को मॉपअप राउंड रखा गया है।
कोविड के दौरान कार्य करने वाले दो कर्मी पुरस्कृत
एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी की केंद्रीय वाहन संभाग में कार्यरत बिजू डेनियल अटेंडेंट ग्रेड दो व मंगलेश्वर सिंह क्लीनर को कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन अवधि में भी लगातार वाहन चालन कार्य करने पर कंपनी के उप महाप्रबंधक आलोक श्रीवास्तव व ज्ञान सनोरिया द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हरि नारायण कोरी, सुनील कुमार उपरीत, अजीत कुमार राय, एनके रजक, उदित नारायण व राजेश सोंधिया उपस्थित रहे। 

Created On :   16 Feb 2021 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story