कोरोना वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित - भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

Corona vaccine completely safe - strict action will be taken against those who spread illusions: Collector
कोरोना वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित - भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर
कोरोना वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित - भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने  बताया कि आज 16 जनवरी से जबलपुर जिले में भी कोरोना वेक्सिनेशन का पहला चरण शुरू गया है । उन्होंने बताया कि पहले चरण में कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य सात स्वास्थ संस्थाओं जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोरा, पनागर एवं शहपुरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी से प्रारम्भ हुआ । इन सभी संस्थाओं में पूर्व से पंजीकृत स्वास्थ कर्मियों को टीके लगाये गए । कलेक्टर ने कोरोना वेक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुये इसे लेकर भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त  कार्यवाही की चेतावनी दी है । कलेक्टर ने एक अन्य जानकारी में बताया कि जबलपुर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है । जिले से परीक्षण हेतु भोपाल भेजे गये सेम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है । इनमें बर्ड फ्लू नहीं पाया गया है ।
 
 

Created On :   16 Jan 2021 12:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story