कोरोना वायरस : अफवाहें फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई - केदार 

Corona virus: action will be taken against spreader of rumors - Kedar
कोरोना वायरस : अफवाहें फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई - केदार 
कोरोना वायरस : अफवाहें फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई - केदार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चिकन खाने से कोरोना वायरस होने के संबंध में सोशल मीडिया में झूठी अफवाहें फैलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राज्य सरकार की ओर से पुलिस से साइबर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गुरुवार को प्रदेश के पशुसंवर्धन तथा दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री सुनील केदार ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में केदार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केदार ने सोशल मीडिया में गलत संदेश फैलाने का असर चिकन की बिक्री पर पड़ा है। इससे राज्य की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर असर पड़ा है। केदार ने कहा कि कोरोना वायरस मुर्गियों में नहीं आया है। 

प्रदेश में नई खेल नीति जल्द - केदार 

प्रदेश सरकार राज्य के लिए जल्द ही नई खेल नीति बनाएगी। राज्य के खेल व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने यह जानकारी दी। केदार ने कहा कि विद्यार्थियों का खेल के माध्यम से भविष्य उज्जवल बनाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सुझाव दिए हैं। नई खेल नीति में उन सुझावों को शामिल किया जाएगा। केदार ने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार राज्य के युवाओं के पीछे ताकत से खड़ी है।
 

Created On :   21 Feb 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story