करोना वायरस मामला : अब नौ देशों से आने वाले विमान यात्रियों की हो रही जांच

Corona Virus Case: Investigations of passengers coming from nine countries
करोना वायरस मामला : अब नौ देशों से आने वाले विमान यात्रियों की हो रही जांच
करोना वायरस मामला : अब नौ देशों से आने वाले विमान यात्रियों की हो रही जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करोना वायरस के मद्देनजर अब नौ देशों से मुंबई एयर पोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि अभी तक ४८ हजार २९५ यात्रियों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार कि नई सूचना के अनुसार अब चीन के अलावा हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया  से आने वाले विमान यात्रियों की भी जांच की जा रही है। टोपे ने बताया कि फिलहाल करोना के तीन संदिग्ध मरीज मुंबई के अस्पताल में रखे गए हैं।

अभी तक करोना वायरस प्रभावित इलाकों से २९१ यात्री महाराष्ट्र में आए हैं। १८ जनवरी से अब तक बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षण वाले ८३ लोगों को विशेष वार्ड मे रखा गया था। इनके रक्त नमूनों की जांच निगेटिव पाई गई है। इनमें से ८० लोगों को घर जाने दिया गया है। जबकि ३ लोग मुंबई के अस्पतालों में रखे गए हैं।    

Created On :   24 Feb 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story