कोरोना वायरस - कोचिंग क्लासेस भी 31 तक बंद -सामाजिक कार्यक्रमों पर भी लग सकती है रोक

Corona virus - Coaching classes also closed till 31 - Social programs can be banned
कोरोना वायरस - कोचिंग क्लासेस भी 31 तक बंद -सामाजिक कार्यक्रमों पर भी लग सकती है रोक
कोरोना वायरस - कोचिंग क्लासेस भी 31 तक बंद -सामाजिक कार्यक्रमों पर भी लग सकती है रोक

कलेक्ट्रेट से खरीद सकेंगे सस्ते मास्क और छोटे पैक के सेनिटाइजर, निजी संगठन भी आगे आए
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन को और चौकन्ना कर दिया है। रविवार को कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी कोचिंग क्लासेस व कोचिंग सेंटर्स को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं अब प्रशासन ऐसे सार्वजनिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने विचार कर रहा है, जहाँ 50 से अधिक लोगों के इक_ा होने की संभावना हो। बड़े आयोजनों के लिए पूर्व में ही प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभागों की एनओसी को अनिवार्य किया गया है, अब छोटे कार्यक्रमों पर भी यह लागू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद कराए जाने के बाद, कोचिंग सेंटर्स में छात्रों का बड़ी संख्या में एकत्र होना उनके स्वास्थ्य के हिसाब से सही नहीं माना जा रहा था। नगर निगम अपर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में स्थित सभी सेंटर्स को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए। कलेक्टर भरत यादव ने पूरे जिले की कोचिंग संस्थाओं को इस अवधि तक बंद करने के आदेश दिए। कलेक्टर ने बताया कि यदि कोई कोचिंग सेंटर इस दौरान खुला मिलता है तो निगम द्वारा उसका जारी लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। निगमायुक्त व अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने व्यापारियों, नागरिकों व अन्य प्रतिष्ठान संचालकों से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है। 
7 में मिलेंगे मास्क
 सोमवार से कलेक्ट्रेट भवन में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय हेतु स्थापित च्च्कृतिकाज्ज् आउटलेट से बंदियों द्वारा बनाए गए सूती कपड़े के मास्क 7 रुपए में उपलब्ध होंगे। कलेक्टर भरत यादव ने सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों से भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों में भागीदार बनने और आम लोगों को सूती कपड़े के मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराने की अपील की है। बताया गया कि केंद्र सरकार ने हैंड सेनिटाइजर और 2-3 प्लाई सर्जिकल व एन 95 मास्क को आवश्यक वस्तु में शामिल किया है, इनकी जमाखोरी, कालाबाजारी अपराध है। 50 एमएल के सेनिटाइजर7 मंगलवार से रेडक्रॉस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम तथा कलेक्ट्रेट के च्च्कृतिकाज्ज् आउटलेट एवं कलेक्टर कार्यालय के मार्गदर्शन कक्ष में रिछाई स्थित हेलाईड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 50 मिलीलीटर पैक के सेनिटाजर न्यूनतम कीमत पर नागरिकों को उपलब्ध रहेंगे। 
आईएमए ने रद्द किए कार्यक्रम 
 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. पुष्पराज भटेले ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संगठन के सभी प्रदेश शाखाओं के आयोजनों, सीएमई, सेमिनार, वर्कशॉप आदि को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है।

Created On :   16 March 2020 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story