कोरोना वायरस - संक्रमण रोकने बनाएँ आक्रामक रणनीति

Corona virus - Create aggressive strategy to prevent infection
कोरोना वायरस - संक्रमण रोकने बनाएँ आक्रामक रणनीति
कोरोना वायरस - संक्रमण रोकने बनाएँ आक्रामक रणनीति

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में दिए अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए अब हमें आक्रामक रणनीति अपनानी होगी। यह बात कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कही। कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों व फीवर क्लीनिक में आने वाले रोगों से ग्रसित हर व्यक्ति की सूची बनाई जाए और उनका डेटा रखा जाए। ऐसे लोगों के स्वास्थ्य पर कोरोना कन्ट्रोल-रूम से निगरानी रखी जाए तथा उन्हें कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने लगातार सचेत किया जाए। 
कलेक्टर ने कहा कि ठंड के दिनों में बुजुर्ग, बीमार, दस साल से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचाने क्या उपाय करना है और कौन-कौन सी सावधानियों बरतनी है, इस बारे में हर माध्यम से सूचना लोगों तक पहुँचाई जाए। उन्होंने ठंड के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे की जताई जा रही आशंकाओं को देखते हुए सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सैम्पल साइज बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि ठण्ड में होने वाली तकलीफों के मद््देनजर 50 वर्ष से अधिक आयु के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के स्थान पर संस्थागत आइसोलेशन में रखा जाए। उन्होंने कहा कि अभी वक्त है कोरोना संक्रमण को रोकने हम जितनी सख्ती बरत सकते हैं बरती जाए, ताकि बाद में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। 
 

Created On :   3 Nov 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story