कोरोना का कहर: जबलपुर में पाँच कोरोना पॉजिटिव और मिले, पॉजिटिव की संख्या 64 हुई

Coronas havoc: Five more Corona positives in Jabalpur, 64 positive
कोरोना का कहर: जबलपुर में पाँच कोरोना पॉजिटिव और मिले, पॉजिटिव की संख्या 64 हुई
कोरोना का कहर: जबलपुर में पाँच कोरोना पॉजिटिव और मिले, पॉजिटिव की संख्या 64 हुई


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  आईसीएमआर लैब से आज रविवार को दोपहर मिली 51 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में पाँच को को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें शुभम काछी उम्र 21 वर्ष, अफसाना बेगम उम्र 42 वर्ष, अल्कामा अंजुम उम्र 17 बर्ष , सुहैल अहमद उम्र 16 बर्ष और आर के पांडे उम्र 66 वर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था । मिली परीक्षण रिपोट्र्स में पॉजिटिव पाए गए शुभम काछी मझौली तहसील के ग्राम पौड़ी के रहने वाले हैं । वे 14 अप्रैल को आंध्रप्रदेश से ट्रक में बैठकर यहाँ आये थे उन्हें पौड़ी में ही होम क्वारेन्टीन रखा गया था । दूसरे पॉजिटिव आर के पांडे 858 विजयनगर के निवासी हैं । वे 20 मार्च को फ्लाइट से बेंगलोर से जबलपुर आए थे । पैर में फ्रेक्चर होने के कारण वे करीब पाँच दिन पहले मुखर्जी हॉस्पिटल गए थे, जहाँ उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी। शेष तीन पॉजिटिव अफसाना, अल्काना और सुहैल स्व.शायदा बेगम के परिवारजनों में शामिल हैं ।

Created On :   26 April 2020 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story