- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना की दहशत से वन विभाग के गेट...
कोरोना की दहशत से वन विभाग के गेट लॉक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मालगोदाम स्थित वन विभाग के कार्यालय के अंदर कृषि विभाग के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद वन विभाग के सभी गेट लॉक कर दिए गए। कार्यालय का सेनिटाइजेशन कराने के बाद विशेष हिदायतें बरती जा रहीं हैं, नियमित कर्मचारियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एन्ट्री दी जा रही है। काम के सिलसिले से पहुँचने वाले बाहरी व्यक्तियों को जरूरी काम होने पर ही अंदर जाने की अनुमति है, सभी का रजिस्टर में नाम पता दर्ज किया जा रहा है। डीएफओ रविन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में रहने वालों को टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्री त्रिपाठी के अनुसार फील्ड में रहने वाले वनरक्षकों, रेस्क्यू टीम के सदस्यों और अधिकारियों को भी काम के दौरान सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।
Created On :   22 Sept 2020 6:19 PM IST