- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मार्च के दूसरे सप्ताह तक खत्म हो...
मार्च के दूसरे सप्ताह तक खत्म हो जाएगी कोरोना की तीसरी लहर, स्वास्थ्य मंत्री का दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मार्च महीने के दूसरे सप्ताह तक कोरोना महामारी की तीसरी लहर खत्म हो जाएगी। शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह दावा किया है। टोपे ने कहा कि कोरोना की मौजूदा स्थिति में सरकार का रुख नई पाबंदी लागू करने का नहीं है बल्कि हर सप्ताह पाबंदियों को धीरे-धीरे शिथिल किया जाएगा। टोपे ने कहा कि कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। लेकिन अब तक जिन इलाकों में संक्रमण नहीं बढ़ा था, ऐसी जगहों पर कोरोना का पीक नजर आ रहा है। राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। मगर हमें विश्वास है कि ज्यादा मरीजों वाले जिलों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद ग्राफ नीचे जाएगा। टोपे ने कहा कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार मार्च महीने के दूसरे हफ्ते में तीसरी लहर खत्म हो जाएगी।
Created On :   4 Feb 2022 9:15 PM IST