निकाह का झाँसा देकर युवती का दैहिक शोषण

Corporal exploitation of the woman by bluffing the marriage
निकाह का झाँसा देकर युवती का दैहिक शोषण
निकाह का झाँसा देकर युवती का दैहिक शोषण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 26 वर्षीय युवती को निकाह का झाँसा देकर उसका दैहिक शोषण किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है । पीडि़ता ने बताया कि आरोपी अक्सर उससे मिलने आता था और हर बार जल्दी ही निकाह करने की बात कहकर उसके साथ दुराचार करता था। अब वह निकाह करने से इनकार कर रहा है। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची पीडि़त युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह  मोहम्मद साकिब, निवासी ओमती कोठी चौक को वर्ष 2009 से जानती है। वर्ष 2014 में मोहम्मद साकिब ने उसके साथ निकाह करने के लिए कहा था, तब उसने एवं उसके परिवार वालों ने निकाह की सहमति दे दी थी। दोनों के निकाह की सहमति होने के बाद आरोपी अक्सर उस वक्त उससे मिलने आता था, जब वह घर पर अकेली रहती थी। विगत 2 वर्षों से मोहम्मद साकिब ने निकाह का झाँसा देकर उसके साथ कई बार बुरा काम किया है और अब निकाह करने से इनकार कर रहा है।  रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   5 Feb 2020 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story