- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगम ने जब्त की ललपुर रोड पर रखी...
निगम ने जब्त की ललपुर रोड पर रखी निर्माण सामग्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नर्मदा रोड पर ललपुर के समीप भारी मात्रा में निर्माण सामग्री का ढेर लगाकर रखा गया था। धीरे-धीरे यह निर्माण सामग्री सड़क तक आ गई और इसके चलते आवाजाही में परेशानी होने लगी। इस मामले की शिकायत निगम पहुँच गई जिस पर निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि पूरी सामग्री जब्त कर ली जाए। अतिक्रमण विभाग ने आदेश का पालन किया और सारी सामग्री जब्त की गई। नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि ललपुर मुख्य मार्ग पर कई डम्पर रेत, गिट्टी, लोहा और डस्ट को एकत्र करके रखा गया था। यह सामग्री सड़क तक आने लगी थी जिससे कई वाहन फिसलकर गिर भी चुके थे। स्थानीय लोगों ने निगमायुक्त संदीप जीआर को शिकायत दर्ज कराई जिस पर निगमायुक्त ने अतिक्रमण विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए कई डम्पर सामग्री जब्त की। इस दौरान अनिल बारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   29 May 2021 5:05 PM IST