निगम की फॉगिंग मशीनें बनीं शो पीस, फैल रहा मलेरिया  - डेंगू के भी कुछ मरीज सामने आए, पेट्रोल-डीजल का रोना रो रहा नगर निगम

Corporations fogging machines became a show piece, spreading malaria - some patients of dengue also appeared
निगम की फॉगिंग मशीनें बनीं शो पीस, फैल रहा मलेरिया  - डेंगू के भी कुछ मरीज सामने आए, पेट्रोल-डीजल का रोना रो रहा नगर निगम
निगम की फॉगिंग मशीनें बनीं शो पीस, फैल रहा मलेरिया  - डेंगू के भी कुछ मरीज सामने आए, पेट्रोल-डीजल का रोना रो रहा नगर निगम

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । मानसून भले ही पूरी तरह सक्रिय न हुआ हो लेकिन बारिश का मौसम तो चालू हो ही गया है और जून की बारिश का कोटा भी लगभग पूरा हो गया है। ऐसे मौसम में मच्छरों को पनपने का मौका मिल जाता है और वे आम लोगों पर हमला कर देते हैं, यही कारण है कि इस सीजन में मलेरिया, डेंगू और मच्छर जनित अन्य बीमारियाँ तेजी से फैलती हैं। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मलेरिया के रोजाना नए मरीज भर्ती हो रहे हैं जबकि डेंगू के भी कुछ मरीज सामने आए हैं। ऐसे में जरूरत है कि नगर निगम मच्छरों को मारने का अभियान चलाए लेकिन डीजल और पेट्रोल को रोना रोकर निगम ने लम्बे समय से फॉगिंग मशीनों को शो पीस बनाकर खड़ा किया हुआ है। निगम की लापरवाही यदि ऐसे ही जारी रही तो निश्चित ही आगे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। चूँकि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है और तीसरी लहर की बात की जा रही है कहीं ऐसा न हो कि कोरोना भी आए और साथ में डेंगू-मलेरिया भी हमला कर दें।
1 लाख लोगों को हुआ था डेंगू
वर्ष 2018 में जब डेंगू और चिकनगुनिया फैला था तब हर घर में इन बीमारियों के मरीज मिल रहे थे। जानकारों का कहना है कि उस समय शहर की करीब 1 लाख की आबादी इन बीमारियों से ग्रसित हुई थी और इसका पूरा दोष नगर निगम पर गया था, क्योंिक मच्छरों पर नियंत्रण का काम निगम का ही है। 
 

Created On :   30 Jun 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story