सड़ा दिया पिछले लॉकडाउन में मिला अनाज अब फिर से दानदाताओं की तलाश में निगम

Corporations found in the last lockdown rotten, now corporation in search of donors
सड़ा दिया पिछले लॉकडाउन में मिला अनाज अब फिर से दानदाताओं की तलाश में निगम
सड़ा दिया पिछले लॉकडाउन में मिला अनाज अब फिर से दानदाताओं की तलाश में निगम

रियलिटी - निगम के अपर आयुक्त ने माँगा कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए खर्चों का ब्योरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना की दूसरी लहर का यह असर है कि फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा और अब गरीबों के सामने दो वक्त के भोजन की समस्या खड़ी हो रही है। इसे देखते हुए नगर निगम ने उन दानदाताओं की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है जिन्होंने पिछले लॉकडाउन के दौरान या तो अनाज आदि का दान किया था या फिर अपनी तरफ से भोजन बनाकर गरीबों को वितरित किया था। ऐसे लोगों से सम्पर्क कर निगम इस बार भी भोजन की व्यवस्था करेगा। सभी जोन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पिछले व्यय की जानकारी दें और यदि हाल ही में कोई कार्य कराया जा रहा है तो उसका भी व्यय बताएँ। यहाँ यह जानकारी बेहद अहम है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान निगम को जो अनाज और अन्य सामग्री मिली थी, उसमें से कई बोरा सामग्री राजा गोकुलदास धर्मशाला में रखे-रखे सड़ गई थी।
नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त महेश कोरी द्वारा जारी आदेश में सभी विभागीय प्रमुखों से कोरोना की रोकथाम तथा इससे संबंधित अन्य कार्यों में हुए व्यय की जानकारी बिंदुवार माँगी गई है, जिसमें संभाग या विभाग का नाम, कार्य का नाम, कुल व्यय की गई राशि और कुल आवंटन शामिल है। इसमें यह भी उल्लेखनीय है कि जब सभी से व्यय की जानकारी मिल जाएगी तो निगम आवंटन की माँग करेगा। अब यह डिमांड कलेक्ट्रेट से की जाएगी या राज्य शासन से इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, क्योंकि पिछली बार भी कलेक्ट्रेट से माँग तो की गई थी लेकिन हुआ कुछ नहीं।
 

Created On :   16 April 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story