भ्रष्टाचार से दरके एक्वाडक्ट का सुधार शुरू, नहरों के काम में गफलत की खुल रही पोल

Corruption of aqueduct started due to corruption, openings of failure in canal work
भ्रष्टाचार से दरके एक्वाडक्ट का सुधार शुरू, नहरों के काम में गफलत की खुल रही पोल
भ्रष्टाचार से दरके एक्वाडक्ट का सुधार शुरू, नहरों के काम में गफलत की खुल रही पोल



डिजिटल डेस्क सिवनी। पेंच परियोजना अंतर्गत बनाई गई नहर के नोलिया के पास पटपुरा नाले पर बने एक्वाडक्ट के शनिवार शाम अचानक फूटने की घटना से मची हड़कंप के बीच रविवार सुबह से ही सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर पोकलेन, जेसीबी, डंपर सहित अमला लगाकर प्रारंभ किया गया सुधार कार्य शाम तक पूरा नहीं हो पाया था। मौके पर पेंच परियोजना के ईई डीएस टेकाम भी पहुंचे। उन्होंने मौके पर जुटे अमले को हरहाल में सोमवार को सुधारकार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन मौके पर जो हालात बने हुए थे, उससे सोमवार को भी काम पूरा होने के कम ही आसार बताए जा रहे हैं।
नहीं झेल पाया पानी का प्रेशर
पेंच नहर के ही सिमरिया के पास बने ठीक ऐसे ही एक्वाडक्ट के इसी तरह से फूटने की घटना पिछले साल भी हुई थी। पटपुरा नाले का एक्वाडक्ट भी ठीक वैसे ही उसी अंदाज में फूटा है। एक्वाडक्ट से लगे नहर का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और भरभराकर पानी के फोर्स के साथ नाले में बह गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसानों के लिए छोड़े गए पानी का प्रेशर यह झेल नहीं पाया, जबकि नहर में छोड़े गए पानी की हाइट काफी कम थी। पूरी क्षमता से पानी छोड़ा जाता तो और भी विकट स्थिति बन सकती थी।
186 करोड़ का नहर प्रोजेक्ट
छिंदवाड़ा जिले स्थित पेंच जलाशय व नहरों का प्रोजेक्ट 22 सौ करोड़ का बताया जा रहा। इस प्रोजेक्ट की 40 किमी लंबाई वाली 186 करोड़ की सिवनी शाखा नहर परियोजना के कार्य की गुणवत्ता प्रारंभ से ही आरोपों के घेरे में रही है। आलम यह है कि चार साल से चल रहे सिवनी शाखा नहर का पूरा काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है और जहां-जहां भी कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वहां-वहां निर्माण एक के बाद एक दरक रहे हैं। शनिवार को फूटे पटपुरा नाले वाले एक्वाडक्ट व उससे कनेक्ट नहर का काम लगभग 2 साल पहले कराया गया था। किसानों का इसका लाभ मिलना ठीक से प्रारंभ भी नहीं हुआ है और नहर सहित अन्य निर्माण जगह-जगह से दरक रहे हैं।
विधानसभा में फिर उठाउंगा मामला : विधायक राय
पेंच परियोजना की नहर निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार व जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग विधानसभा में पहले ही कर चुके सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन से संपर्क किए जाने पर उनका कहना था कि वे एक बार फिर इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। सिवनी शाखा नहर के अब तक किए गए कार्य में जमकर धांधली की गई है। दोषी अधिकारियों व घटिया निर्माण करने वालों के खिलाफ जांच कर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
खुद जांच कर रहे, किसानों की भी चिंता : ईई टेकाम
पेंच परियोजना के ईई डीएस टेकाम से संपर्क किए जाने पर उनका कहना था कि उन्हें पदभार संभाले अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। नहर निर्माण कार्य में गड़बड़ी की गई है इससे इंकार नहीं किया जा सकता। मैं खुद अपने स्तर पर फिलहाल जांच कर रहा हूं। पटपुरा नाले पर बने एक्वाडक्ट का सुधार कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। सोमवार तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हंै। किसानों को पानी देना है। हमें उनकी चिंता है।

Created On :   20 Dec 2020 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story