पार्षद का मोबाइल हैक कर की जा रही पैसों की माँग

Councilors mobile hack is being demanded for money
पार्षद का मोबाइल हैक कर की जा रही पैसों की माँग
पार्षद का मोबाइल हैक कर की जा रही पैसों की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट बोर्ड पार्षद श्रीमती किरण ठाकुर ने केंट थाने में एक शिकायत देकर बताया है कि उनका मोबाइल नंबर किसी ने हैक कर लिया है। हैकर द्वारा उस नंबर से लोगों को धमकाते हुए पैसों की माँग की जा रही है जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने इस मामले में तत्काल जाँच कर हैकर का पता लगाने व निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की माँग की है। पार्षद द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि उनके दो मोबाइल नंबर हैं जिसमें से 9302465676 को किसी ने हैक कर लिया है। मोबाइल नं. हैक करने वाला उनकी छवि को धूमिल करने के लिए लोगोंं को उस नंबर से धमका रहा है और पैसों की डिमांड कर रहा है। इस तरह की शिकायत जब उनके पास पहुँची तो उन्हें इस बात की जानकारी लगने पर तत्काल थाने पहुँचकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की माँग की है। 
 

Created On :   12 Nov 2019 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story