मलिक बोले - मैं इंतजार कर रहा हूं, पाटील मुझे अपनी जेब में तो डालें

Counterattack - Malik said - I am waiting, Patil put me in pocket
मलिक बोले - मैं इंतजार कर रहा हूं, पाटील मुझे अपनी जेब में तो डालें
पलटवार मलिक बोले - मैं इंतजार कर रहा हूं, पाटील मुझे अपनी जेब में तो डालें

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें पाटील ने कहा था कि मैं मलिक को अपनी जेब में रखता हूं। रविवार को मलिक ने कहा कि पाटील ने कहा है कि वे मुझे अपनी जेब में रखते हैं। अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि पाटील मुझे जल्द से जल्द अपनी जेब में डालें। मैं देखूंगा कि पाटील के जेब में क्या-क्या है और फिर जनता को बताऊंगा। इसके पहले शनिवार को पुणे में पाटील ने कहा था कि मैं मलिक जैसे लोगों को अपनी जेब में रखता हूं। पाटील ने कहा था कि मलिक एनसीसी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे के खिलाफ अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं। वानखेडे मेरे और भाजपा के दामाद नहीं हैं। मैं वानखेडे का बचाव नहीं कर रहा हूं लेकिन राज्य की जनता वानखेडे के साथ खड़ी है। 


 

Created On :   31 Oct 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story