नकली चटनी-डुप्लीकेट ब्रांड तंबाकू बनाने के कारखाने में छापा

Counterfeit sauce-duplicate brand raided in tobacco factory
नकली चटनी-डुप्लीकेट ब्रांड तंबाकू बनाने के कारखाने में छापा
नकली चटनी-डुप्लीकेट ब्रांड तंबाकू बनाने के कारखाने में छापा

चारखंभा क्षेत्र में तीन मंजिला भवन में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की कार्रवाई, सुपारी, इलायची और अखाद्य कलर के लिए सैम्पल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर में नकली खाद्य पदार्थों की खपत तेजी से हो रही है। गली-कूचों में नकली खाद्य सामग्री तैयार की जा रही है। ऐसी ही एक फैक्टरी चार खंभा क्षेत्र में चल रही थी। जहाँ पर गली के अंदर तीन मंजिला भवन में पान दुकान में बिकने वाली सामग्री डुप्लीकेट तैयार कर कंपनी के ब्रांड पैकेटों में भरने का काम किया जा रहा था। सूचना मिलने पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग व पुलिस की टीम ने एक साथ छापा मारा, जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति िनर्मित हो गई। पता चला है कि पुलिस भी इस मामले में 420 का प्रकरण पूरी छानबीन के बाद दर्ज करेगी। टीम ने भवन में ऊपरी मंजिल जहाँ कारखाना चल रहा था उसे सील कर दिया है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी आशीष पांडे ने बताया कि सूचना के आधार पर चारखंभा क्षेत्र में जाँच की गई तो तीन मंजिला मकान में नईम खान द्वारा पान दुकानों सहित अन्य जगह उपयोग में आने वाली चटनी को ग्लिसरीन और अखाद्य कलर व केमिकल मिलाकर तैयार किया जा रहा था और उसमें कानपुर की कंपनी का मार्का लगाया जा रहा था। इसी तरह तंबाकू भी कई बड़े ब्रांड के नाम से पाउच में भरकर तैयार की जा रही थी, इसमें एक्सपायरी डेट की और खराब तंबाकू भरी जा रही थी। तंबाकू के पैकेटों में डेट बदलने और कंपनी का नाम लिखने के लिये मशीनरी लगाकर रखी गई थी। जाँच के दौरान बड़ी मात्रा में टीम ने चटनी और तंबाकू जब्त की। सुपारी, इलायची, अखाद्य कलर व पान मसाला के अन्य सैम्पल जाँच करने लिये गये हैं। इस दौरान गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर, खाद्य सुरक्षा विभाग के अमरीश दुबे, देवकी सोनवानी, सारिका दीक्षित, माधुरी मिश्रा सहित पूरी टीम मौजूद रही। 
जाँच में पहुँचाई बाधा 
 टीम जब जाँच करने पहुँची तो जिस मकान में नकली सामग्री बनाने का कारखाना चल रहा था उसी मकान में नईम का पूरा परिवार भी रहता है। परिवार के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कार्रवाई में बाधा पहुँचाने के लिये पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब बल प्रयोग किया तो उन्होंने पूरी जानकारी दे दी। मकान की तीसरी मंजिल में तंबाकू का कारखाना चल रहा था तो दूसरी मंजिल में नकली चटनी बनाने का काम हो रहा था। यह काम यूनिक फर्म के नाम से किया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया है। 
 

Created On :   19 Dec 2020 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story