- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जालसाजी कर हड़प लिया टैंकर...
जालसाजी कर हड़प लिया टैंकर -ट्रांसपोर्टर ने अनुबंध कर दिया धोखा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान मदन-महल निवासी शिखा शर्मा ने भेड़ाघाट थाने में शिकायत देकर जालसाजी कर उनके द्वारा खरीदा गया टैंकर हड़पे जाने के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे पीडि़तों नड्डे पारिवारिक व जमीन संबंधी मामलों की शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त महिला शिखा शर्मा पति केके शर्मा द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि उनके द्वारा टैंकर एमएच 04 ईएल 4003 खरीदा गया था। इस टैंकर को एचपीसीएल कंपनी में लगाने के नाम पर ट्रांसपोर्टर ने अनुबंध-पत्र बनवाकर टैंकर अपने नाम पर करवा लिया है। ट्रांसपोर्टर के साथ एक होटल व्यवसायी भी उसके साथ अभद्रता कर रहे हैं। इसमें कंपनी के अधिकारी भी शामिल हैं। पीडि़ता ने शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है। इसी तरह मिलौनीगंज निवासी पिंकी साहू ने पति व ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है।
कोर्ट परिसर में दी धमकी
लालमाटी, घमापुर क्षेत्र निवासी नीतेश कुमार अतरवेल ने शिकायत देकर बताया कि वह पेशी पर कोर्ट गया था, वहाँ पर कोर्ट के बाहर उसके विरोधी द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई है। इसकी शिकायत न्यायायिक व प्रशासनिक अधिकारियों से करने पर उनके द्वारा मामला दर्ज करने निर्देशित किया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है। पीडि़त ने निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है।
धोखाधड़ी कर 25 लाख हड़पे
गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिमूर्ति नगर निवासी प्रहलाद गुप्ता ने एक शिकायत देकर बताया कि उन्होंने शताब्दीपुरम ग्रुप हाउसिंग ब्लॉक में एक डयूप्लेक्स क्रय करने का सौदा 40 लाख में तय किया था। तय सौदा शर्तों के मुताबिक उन्होंने एग्रीमेंट निष्पादित कर करीब 25 लाख डयूप्लेक्स बेचने वालों को दिए थे। पैसे लेने के बाद वे सौदा करने, रकम लौटाने से मुकर रहे हैं। पीडि़त ने कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   12 Feb 2020 2:45 PM IST