पेंच में दूसरे चरण की पक्षियों की गणना आज से, चार दिन होगी गणना

Counting of birds for the second phase in Pench will be done for four days from today
पेंच में दूसरे चरण की पक्षियों की गणना आज से, चार दिन होगी गणना
गर्मियों में आते हैं बाहर से पक्षी पेंच में दूसरे चरण की पक्षियों की गणना आज से, चार दिन होगी गणना

डिजिटल डेस्क, सिवनी। पहली बार पेंच टाइगर रिजर्व में हो रही पक्षियों की गणना का दूसरा चरण का काम 12 मई से शुरु हो रहा है। इसके लिए 70 सदस्यीय टीम भोपाल से आ रही है। टीम अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर गणना का काम करेगी। 15 मई तक यह काम होगा। ज्ञात हो कि अक्टूबर नवंबर माह में पक्षियों की गणना का काम किया गया था। ठंड के बाद अब गर्मी में यह दूसरे चरण की गणना होगी। दोनों मौसम की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि पेंच में कितने प्रकार के पक्षी कितनी संख्या में पाए जाते हैं। पिछली गणना में करीब 350 प्रकार के पक्षियों की मौजूदगी मिली।

बाहर से आते हैं पक्षी-

वन विभाग के अनुसार पेंच एरिया में गर्मी के मौसम में अक्सर बाहर के पक्षी प्रवास पर आते हैं। वे यहां पर कुछ समय तक रहने के बाद वापस दूसरे स्थान पर चले जाते हैं। हालांकि कुछ पक्षी तो पेंच के कोर में ही अपना रहवास बना लेते हैं और एक एरिया में ही रहते हैं। गर्मी के मौसम में बाहर के पक्षी आते हैं। इसमें अक्सर बड़े आकार के पक्षी शामिल हैं। इसके अलावा ठंड के मौसम में भी पक्षियों का आना जाना रहता है।

ऐसा होगा काम-

जानकारी के अनुसार पेंच और इंदौर की डब्लूएनसी की टीम अलग-अलग बीटों में जाएगी। सुबह  छह से दस बजे तक और शाम के साढ़े तीन से सात बजे तक टीम पूरा सर्वे करेगी। पक्षियों की फोटो एप पर डाउनलोड करेंगे। दोनों सीजन के डेटा मिलाकर पूरा एनालिसिस कर रिपोर्ट तैयार होगी। बाद ही स्पष्ट होगा कि पेंच में कितने प्रकार के पक्षी कितनी संख्या में पाए जाते हैं।

Created On :   12 May 2022 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story