- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- विवादित मतों की गिनती आज मझगवां में
विवादित मतों की गिनती आज मझगवां में

डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां ब्लाक की झखौरा पंचायत के सरपंच पद के लिए हुए मतदान में कुल मतों की तुलना में 17 कम मतों की गणना की रहस्यमयी गुत्थी अंतत: 28 जून को सुलझने की उम्मीद है। इन विवादित मतों की गणना ब्लाक मुख्यालय में कराई जाएगी। जानकारों ने बताया कि गायब तो कुल 18 वैलेट पेपर हुए थे, लेकिन एक जहां पहले से गिने गए मतपत्रों में ही चिपका हुआ पाया गया, वहीं घट रहे 17 मतपत्र अंतत: पुलिस ने पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन अधिकारी 2 की बैग से बरामद किए थे। प्रथम चरण के मतदान में प्रदेश में अपने किस्म का यह पहला मामला था जब किसी मतदान कर्मी ने ही 17 वोट चुरा कर अपने पास रख लिए थे।
क्या है मामला-
प्रकरण के मुताबिक झखौरा पंचायत का सरपंच पद अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व है। इस पंचायत में सरपंच पद के लिए अनूपा विजय त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी, बिट्टन गंगा प्रसाद, दीपा त्रिपाठी, सोनलता संदीप त्रिपाठी और त्रिवेणी प्रकाश नारायण त्रिपाठी मैदान में थीं। इस पंचायत के लिए झखौरा के अलावा कंदैला और जरिहा में भी एक -एक मतदान केंद्र बनाए गए थे विगत 25 जून को मतदान के बाद जब कंदैला स्थित पोलिंग बूथ (नंबर 169) का मतगणना पत्रक सामने आया तो पता चला कि कुल आवंटित मतपत्रों की तुलना में 18 वोट कम हैं।
चोरी उस पर सीना जोरी-
इस मतांतर पर प्रत्याशी सोमलता त्रिपाठी के एजेंट दीपू द्विवेदी ने आपत्ति की। आपत्ति के जवाब में पोलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी-टू ने पुलिस बुला ली। मौके पर धारकुंडी के थाना प्रभारी आशीष धुर्वे और सेक्टर आफीसर पहुंचे। थाना प्रभारी ने माना कि जब कम पड़ रहे मतों के संबंध में सख्ती से पूछताछ करते हुए तलाश शुरु की गई तो घट रहे 18 मतों में से 17 मत पत्र अंतत: पी-टू के बैग से निकले। जबकि एक अन्य मत पत्र पहले से गिने जा चुके मतपत्रों में चिपका हुआ पाया गया।
जरिहा पोलिंग में भी ऐसी गफलत के आरोप-
आरोप है कि वोटों की ऐसी ही गफलत इसी झखौरा पंचायत की जरिहा पोलिंग में भी की गई जहां 12 मत पत्रों का हिसाब नहीं मिला। इसी बीच जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा को सौंपे गए शिकायती पत्र में सरपंच पद की प्रत्याशी सोनलता ने कंदैला पोलिंग बूथ के मत पत्रों की भी पुन: गिनती कराने और गायब मत पत्रों की जांच कराने की मांग की है। इससे पहले प्रत्याशी ने मझगवां ब्लाक के रिटर्निंग आफीसर नितिन झोंड़ को आवेदन देकर कंदैला के साथ-साथ जरिहा स्थित पोलिंग बूथ में कम मिले मत पत्रों की भी पुन: गिनती कराने और गायब मत पत्रों की जांच कराने की मांग की है।
ठीक नहीं थी नीयत-
जानकारों के मुताबिक मझगवां जनपद की झखौरा पंचायत के मतदान केंद्र में आवंटित मतपत्रों की तुलना में मतपत्र चुराने और पुलिस द्वारा इन मतपत्रों की बरामदगी से स्पष्ट है कि पीठासीन अधिकारी-2 की नीयत ठीक नहीं थी। सवाल यह भी है कि इस दंडनीय कृत्य के पीछे आखिर किसका इशारा था? उल्लेखनीय है, झखौरा पंचायत के जिस कंदैला बूथ में 17 कम मतपत्र मिले उसी बूथ में जिला पंचायत और जनपद पंचायत की सदस्यता के लिए आवंटित मतपत्र समान संख्या में ही पाए गए। आरोप है कि सरपंच पद के लिए कम मत पत्र पाए जाने पर जब प्रत्याशी के एजेंट ने आपत्ति की तो पी-टू ने एजेंट को पुलिस बुला कर पिटवाने और गिरफ्तार करा देने की धमकी भी दी थी।
Created On :   28 Jun 2022 3:33 PM IST












