- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मकान खाली कराने गुंडों ने चलाई...
मकान खाली कराने गुंडों ने चलाई गोली, कट्टे की बट से दंपति को पीटा

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पतेरी मोहल्ले में कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई साथ ही कट्टे की बट से पीटकर दंपति को घायल कर दिया। जिनमें से महिला को गंभीर हालत के चलते रीवा रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने हत्या की कोशिश का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। टीआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे आकाश गंगा नगर निवासी संतोष कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय अनिरुद्ध 47 वर्ष अपने घर के बाहर बैठे थे तभी आरोपी रवि पाठक,विक्कू दादा और 3 अन्य साथियों को लेकर आ धमका। उसने वहां पहुंचते गाली-गलौज करते हुए संतोष से मकान खाली करने को कहा तो अधेड ने मना कर दिया जिस पर सरहंगो ने कट्टों से 4-5 राउंड हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए संतोष से मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान चीख -पुकार सुनकर उनकी पत्नी गीता शर्मा 45 वर्ष ने घर से बाहर निकलकर बीच-बचाव किया तो एक युवक ने कट्टे की बट से सिर पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गयी। सरहंगो के उत्पात से मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए तब हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले।
घायलों को भेजा अस्पताल, दर्ज की एफआईआर
इस बीच किसी ने डायल 100 पर खबर दी तो एफआरवी के साथ थाने से महिला उपनिरीक्षक मोहनी शर्मा दल-बल लेकर मौके पर पहुंच गयी। उन्होंने तुरंत ही घायल दंपति को अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद गीता को रीवा रेफर कर दिया गया,साथ ही संतोष के बयान पर रवि, विक्कू समेत 3 अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 35/18 धारा 307,294,506,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कुछ जगह दबिश भी दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
मकान पर कब्जे का विवाद
पीडि़त पक्ष का आरोप है कि रवि ने संतोष को शराब पिलाकर रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है। उसी के आधार पर आरोपी कब्जा हासिल करने का दबाव बना रहा है,जबकि उसके फर्जीवाड़े के खिलाफ कोर्ट में प्रकरण दायर किया गया जिसमें अभी फैसला आना बाकी है। इसी बौखलाहट में आरोपी ने गुण्डे बुलाकर उत्पात मचा रहे हैं।
Created On :   30 Jan 2018 1:09 PM IST