- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धारदार हथियार से दंपती को उतारा...
धारदार हथियार से दंपती को उतारा मौत के घाट, बेटे की हालत गंभीर

जुन्नारदेव के वार्ड नम्बर पांच की घटना, प्राथमिक जांच में सामने आया-तीन एकड़ जमीन के लालच में रिश्तेदार ने खेला खूनी खेल
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। जुन्नारदेव के वार्ड नम्बर पांच में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात नृशंस हत्याकांड सामने आया। हमलावरों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दंपती की मौके पर मौत हो गई। वहीं 19 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि जमीनी विवाद के चलते रिश्तेदार ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल घटनास्थल का मुआयना करने जुन्नारदेव पहुंचे थे।
थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि वार्ड नम्बर पांच निवासी 60 वर्षीय जमनाप्रसाद पिता भैयालाल बारसिया और पत्नी शांतिबाई बारसिया व 19 वर्षीय बेटे शुभम पर मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। इस हमले में जमनाप्रसाद व शांतिबाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं शुभम की हालत गंभीर है। शुभम की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर रुप से घायल शुभम को जुन्नारदेव अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुभम की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 458, 460, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
जमीन के लिए रिश्तेदार ने रचा षडय़ंत्र-
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शांतिबाई की बहन के पति ने जमीन बंटवारे के विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतका के बहनोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से दंपती और उनके बेटे पर हमला किया था। पुलिस के मुताबिक मृतका शांतिबाई को मायके पक्ष से तीन एकड़ जमीन मिली थी। इसी जमीन को बहनोई हासिल करना चाहता था। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर सभी संदेहियों को राउंडअप कर लिया है।
Created On :   17 Dec 2020 6:02 PM IST