कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में हुई मालगाड़ी, एक घंटा ठप रहा डाउन ट्रेक

Coupling breaks down of the goods train, down track affected
कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में हुई मालगाड़ी, एक घंटा ठप रहा डाउन ट्रेक
कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में हुई मालगाड़ी, एक घंटा ठप रहा डाउन ट्रेक

डिजिटल डेस्क, सतना। कानपुर जा रही सीपीसी स्पेशल मालगाड़ी की टिकरिया और मानिकपुर स्टेशन के बीच कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस गतिरोध के कारण डाउन ट्रैक जहां एक घंटे के लिए ठप रहा, वहीं रीवा से आनंद विहार जा रही सुपर फास्ट टिकरिया स्टेशन में 20 मिनट के लिए ठहर गई। ड्राइवर अशोक श्रीवास्तव ने घटना की खबर वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आनन फानन में सहायक लोको पायलट और गार्ड  जितेन्द्र कुमार ने बे्रकयान में लगी कपलिंग को लगाकर मालगाड़ी को गतंव्य के लिए रवाना किया गया। मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की 2 दिन के अंदर ये दूसरी घटना है।

पीछे छूटीं 20 बोगियां
बताया गया है कि शाम 5 बजे के करीब अचानक इंजन से 22 वें नंबर की बोगी की कपलिंग का रॉड टूटने से 20 बोगियां पीछे छूट गईं। गार्ड ने तुरन्त ड्राइवर को कपलिंग टूटने की जानकारी दी। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया गया। ब्रेकयान में लगी कपलिंग को लगाकर शाम 6 बजे के करीब मालगाड़ी को कानपुर के लिए रवाना किया।

झटका लगा और बंट गई मालगाड़ी
मालगाड़ी के गार्ड की मानें तो ट्रेन में वे बतौर गार्ड सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन सामान्य गति से जा रही थी। अचानक झटका लगा तो उन्होंने ब्रेकयान से झांक कर देखा तो पता चला कि ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई है।

कराई जाएगी पूरे मामले की जांच
बताया जाता है कि कपलिंग टूटने के पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। घटना की जानकारी आला अफसरों को दे दी गई है। हादसा कैसे हुआ इसके तमाम तथ्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जाएंगे।

यात्री हुए परेशान
डाउन ट्रेक ठप होने कारण कई यात्री गाड़ियां प्रभावित रहीं, जिसके कारण इन में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं स्टेशन पर भी यात्री ट्रेन आने के इंतजार में परेशान होते देखे गए।

Created On :   13 Jan 2019 10:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story