लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय का पाठ्यक्रम 28 सितंबर से होगा शुरू

Course of Lata Mangeshkar Sangeet Mahavidyalaya will start from September 28
लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय का पाठ्यक्रम 28 सितंबर से होगा शुरू
मंजूरी लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय का पाठ्यक्रम 28 सितंबर से होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतरत्न लता दीनानाथ मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। संगीत महाविद्यालय के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अस्थायी रूप से पी एल देशपांडे अकादमी की जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है। एक साल की अवधि के 6 पाठ्यक्रम शुरू होंगे। जिसमें कुल मिलाकर 150 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पाठ्यक्रमों भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय बांसुरी वादन, तबला वादन, सितार वादन, हारमोनियम कीबोर्ड वादन, ध्वनि इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रम का समावेश है। संगीत महाविद्यालय का कामकाज व्यवस्थित और उत्कृष्ट दर्ज का करने के लिए हृदयनाथ मंगेशकर की अध्यक्षता में सलाहकार मंडल नियुक्त किया गया है। जिसमें उषा मंगेशकर, आदिनाथ मंगेशकर, सुरेश वाडकर, मयुरेश पई और कला निदेशालय के सदस्य शामिल होंगे। संगीत महाविद्यालय बनाने के लिए कालिना में स्थित ग्रंथालय निदेशालय की 7 हजार वर्ग मीटर जगह कला निदेशालय को प्रदान कर दी गई है। फिलहाल अस्थायी रूप से संगीत महाविद्यालय की शुरुआत करने के लिए  कला अकादमी की जगह उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। संगीत महाविद्यालय में फिलहाल अध्यापक पद मानधन और क्लर्क टाइपिस्ट पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा मशीनरी और उपकरण खरीदे जाएंगे। इसके लिए लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। 

Created On :   21 Sept 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story