- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मामले में आरोपी पूर्व मंत्री देशमुख...
मामले में आरोपी पूर्व मंत्री देशमुख के बेटे ऋषिकेश को कोर्ट ने दी जमानत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश सोमवार को मुंबई की विशेष अदालत में हाजिर हुए और कोर्ट ने सुनवाई के बाद ऋषिकेश को जमानत प्रदान कर दी। ऋषिकेश ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे के सामने सुनवाई हुई। इस दौरान अधिवक्ता निकम ने कहा कि मेरे मुवक्किल(ऋषिकेश) ने हमेशा प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के साथ जांच में सहयोग किया है। ईडी ने जब भी मेरे मुवक्किल को समन जारी किया है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से ईडी को अपना जवाब भेजा है। इस मामले में ईडी ने कभी मेरे मुवक्किल को गिरफ्तार नहीं किया है। उनके खिलाफ कभी गैर जमानती वारंट भी जारी नहीं किया है। मनीलांडरिंग मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। मामले से जुड़े आरोपी अनिल देशमुख सहित अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। इसलिए मेरे मुवक्किल की कोर्ट में उपस्थिति को रिकार्ड में लेकर जमानत प्रदान की जाए। पिछेल दिनों ऋषिकेश ने कोर्ट से अपने अग्रिम जमानत आवेदन को वापस लिया था।
इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने ऋषिकेश को तीन लाख रुपए के मुचलके पर सशर्त जमानत प्रदान कर दी। न्यायाधीश ने ऋषिकेश को मामले से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड न करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों विशेष अदालत ने देशमुख के बेट सलील को भी इसी मामले में जमानत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में आरोपी अनिल देशमुख,उनके बेटे सलील व ऋषिकेश सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। आरोपपत्र में दावा किया गया था कि आरोपी अनिल देशमुख ने जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच गृहमंत्री रहते हुए अपने पद व अधिकारों का दुरुपयोग किया था। इसके अलावा बार व रेस्टोरेंट से वसूले गए 4.70 करोड़ रुपए नागपुर स्थित साई शिक्षण ट्रस्ट में लगाए गए थे। इस ट्रस्ट पर देशमुख के परिवार का नियंत्रण है। तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोपी देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोपों का खुलासा किया था। इसके बाद सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मनीलांडरिंग मामले में देशमुख को जमानत मिल चुकी है। अब देशमुख सीबीआई से जुड़े मामले में आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   28 Nov 2022 9:48 PM IST