- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोताही बरतने वाले दो पुलिस अफसरों...
कोताही बरतने वाले दो पुलिस अफसरों से मांगा जवाब, कर्त्तव्य का पालन ना करने के आरोप

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। न्यायालयीन प्रकरणों की प्रस्तुति में जांच एवं अभियोजन स्तर पर लापरवाही और जानबूझकर विद्वेषपूर्ण विवेचना के कारण न्यायालय से प्रतिकूल निर्णय पर थाना प्रभारी हनुमानताल और अनुसंधान अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। यह निर्णय विगत दिनों अपर जिला दण्डाधिकारी व्हीपी द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मिश्रा और जिला लोक अभियोजन अधिकारी शेख वसीम की मौजूदगी में आयोजित न्यायालयीन प्रकरणों से संबंधित प्रकरणों में विवेचक और अभियोजक के विरुद्ध न्यायालय द्वारा की गई प्रतिकूल टिप्पणी की समीक्षा के बाद लिया गया।
जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा विभिन्न न्यायालयों में मई माह के 66 दोषमुक्ति और उन्मुक्ति के प्रकरण बैठक में प्रस्तुत किए गए। इनकी समीक्षा के दौरान न्यायालय द्वारा प्रतिकूल टिप्पणी होना नहीं पाया गया। जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा विशेष जस्टिस आरआर बड़ोदिया (एनडीपीएस) के न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। शासन विरुद्ध छोटा उर्फ सोनू सोनकर निवासी सिंधी कैंप हनुमानताल के प्रकरण में थाना प्रभारी हनुमानताल और अनुसंधान अधिकारी ने विधि के आदेशात्मक प्रावधानों की ओर ध्यान न देकर निर्धारित समयावधि में न्यायालय में अभियोजन पत्र प्रस्तुत न करके अप्रत्यक्ष रूप से अभियुक्त को जमानत की सुविधा का लाभ दिए जाने में मदद की है। इन लोगों ने अपने कर्तव्य का पालन तत्परता और सावधानी से नहीं किया है।
इस प्रकरण में थाना प्रभारी हनुमानताल और अनुसंधान अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल अंकित की गई है। इसलिए इन दोनों कर्मियों से स्पष्टीकरण लेकर पुलिस अधीक्षक की अभिमत सहित आगामी बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
अन्य मामले में कार्रवाई जारी
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम द्वारा बताया गया कि न्यायालय अपर सत्र जस्टिस नुरून निशा अंसारी के द्वारा विवेचक अधारताल थाना के उप निरीक्षक बीएल बट्टी और सहायक उप निरीक्षक थाना अधारताल आरएस परिहार के विरुद्ध प्रतिकूल टिप्पणी की गई है। इस संबंध में इन दोनों से स्पष्टीकरण चाहा गया, जो अप्राप्त है। बताया गया कि श्री बट्टी और श्री परिहार शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध की पूरी जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ।
Created On :   25 Jun 2018 1:14 PM IST