कोर्ट ने सलमान खान के दावे पर अंतरिम आदेश जारी करने से किया इनकार

Court refuses to issue interim order on Salman Khans claim
कोर्ट ने सलमान खान के दावे पर अंतरिम आदेश जारी करने से किया इनकार
जमीन विवाद से जुड़ा मामला कोर्ट ने सलमान खान के दावे पर अंतरिम आदेश जारी करने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिटी सिविल कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर मानहानि के दावे में अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है। फिल्म अभिनेता सलमान का अप्रवासी भारतीय केतन कक्कड के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। कक्कड की जमीन फिल्म अभिनेता सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस के बगल से है। जमीन के विवाद को लेकर कक्कड ने फिल्म अभिनेता सलमना खान को लेकर आनलाइन अपनी बात रखी है। कक्कड ने जमीन से जुड़े विवाद को लेकर यू ट्यूब चैनल को इंटरव्यू भी दिया है। जिसे हटाने का निर्देश देने की मांग को लेकर मानहानि का दावा दायर किया है।

शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल लध्दड के सामने इस मामले की सुनवाई। मामले से जुड़े प्रतिवादी कक्कड की ओर से पैरवी कर रही अधिवक्ता अभा सिंह व आदित्य प्रताप ने कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान के दावे की प्रति  उन्हें गुरुवार को शाम को मिली है। अधिवक्ता सिंह ने कहा कि हम इस दावे का अध्ययन करना चाहते है। इस दावे पर तत्तकाल सुनवाई की भी जरुरत नहीं नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे मुवक्किल को इस दावे पर जवाब देने के लिए समय दिया जाए। 

वहीं सलमान के वकील ने कहा कि इस मामले में अंतरिम राहत दी जाए और प्रतिवादी(कक्कड) ने जो आनलाइन  सामग्री डाली है उसे अंतरिम राहत के रुप में हटाने के लिए कहा जाए। इसका अधिवक्ता अभा सिंह ने कड़ा विरोध किया। न्यायाधीश ने फिलहाल इस मामले में कोई अंतरिम आदेश नहीं जारी किया है। और मामले की सुनवाई 21 जनवरी 2022 तक के लिए स्थगित कर दी है। 

Created On :   14 Jan 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story