नवाब मलिक के जमानत आवेदन पर कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

Court seeks response from ED on bail application of Nawab Malik
नवाब मलिक के जमानत आवेदन पर कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
मांगी नियमित जमानत नवाब मलिक के जमानत आवेदन पर कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  विशेष अदालत ने मनीलांड्रिग के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की ओर से दायर जमानत आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। कोर्ट ने ईडी को जमानत आवेदन पर जवाब देने के लिए 15 जुलाई तक समय दिया है। मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। यह पहला मौका है जब मलिक ने नियमित जमानत के लिए आवेदन किया है। जमानत आवेदन में मलिक ने कहा है कि जिन आरोपों के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपपत्र में उसको लेकर ईडी ने कोई सबूत नहीं पेश किए हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। इसलिए उन्हें जमानत प्रदान की जाए। ईडी ने मलिक को माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के साथ कथित संबंधो के आरोप में 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस प्रकरण को लेकर पिछले दिनों मलिक के खिलाफ मुंबई कि विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया था। 

 

Created On :   6 July 2022 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story