- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिल्डर अविनाश भोसले को कोर्ट ने 8...
बिल्डर अविनाश भोसले को कोर्ट ने 8 जून तक सीबीआई की हिरासत में भेजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने डीएचएफएल-यस बैंक के कथित कर्ज घोटाले के मामले में गिरफ्तार पुणे के बिल्डर व अविनाश भोसले इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एबीआईएल) समूह के चेयरमैन अविनाश भोसले को 8 जून तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई के हिरासत आवेदन के मुताबिक भोसले की कंपनी को साल 2018 में डीएचएफएल ने 68.82 करोड रुपए परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए दिए थे। जबकि सीबीआई का दावा है बिना कोई सेवा दिए बिना ही भोसले की कंपनी को यह रकम दी गई है। सीबीआई ने अपने हिरासत आवेदन में कहा है कि उसे इस मामले में पैसे के लेन-देन से जुड़ी पहलू की जांच करनी है। इसलिए आरोपी(भोसले) को दस दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा जाए। किंतु विशेष न्यायाधीश ने आरोपी भोसले को 8 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है। सुनवाई के दौरान भोसले के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उनके मुवक्किल को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है। इसलिए सीबीआई को इस मामले की जांच करने से रोका जाए। वहीं एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी के पास मामले की जांच करने का अधिकार है। वह किसी भी पडाव पर मामले की जांच कर सकती है।सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ नियमों के खिलाफ कार्रवाई की है।
सीबीआई ने भोसले को 26 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। चूंकि भोसले के हिरासत आवेदन पर सुनवाई पूरी नहीं हुई थी। इसलिए भोसले को शुक्रवार को भोसले को कोर्ट के निर्देश के तहत आरोपी को सीबीआई के गेस्ट हाउस में रखा गया था। पिछले माह सीबीआई ने इस मामले को लेकर भोसले के घर में छापेमारी की थी और उससे पूछताछ भी की थी।
Created On :   31 May 2022 9:18 PM IST