गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने एक अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेजा

Court sent the arrested accused to NIA custody till October 1
गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने एक अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेजा
कोल्हे की हत्या मामला गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने एक अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी शहीम अहमद को एक अक्टूबर तक के लिए  राट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए के अधिकारियों ने तीन महीने से फरार अहमद को मुंबई सत्र न्यायालय परिसर से बुधवार को उस समय गिरफ्तार किया था। जब वह कोर्ट में समर्पण करने के लिए आया था। 
 गुरुवार को अहमद को विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। जहां एनआईए के अधिकारियों ने हिरासत आवेदन में दावा किया कि कोल्हे की हत्या के मामले में आरोपी की सक्रिय भूमिका सामने आयी है। कोल्हे की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर भी आरोपी से पूछताछ करनी है। आरोपी इस पूरे मामले की साजिश में सक्रियता से शामिल था। इसलिए आरोपी को दो हप्ते के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा जाए। इसका विरोध करते हुए  अहमद के वकील अली काशिफ खान ने कहा एनआईए के अधिकारियों ने मेरे मुवक्किल को मनमाने तरीके से गिरफ्तार किया है। वे खुद कोर्ट के सामने समर्पण करने के लिए आए थे। मेरे मुवक्किल जांच में सहयोग के लिए राजी थे। मेरे मुवक्किल को जिस तरह से एनआईए के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया वह पूरी तरह से अनुचित है। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को 1 अक्टूबर तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया। अहमद पर एनआईए ने दो लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। 

शुरुआती जांच के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पोस्ट का समर्थन करने के चलते कोल्हे की कथित रुप से हत्या कर दी गई थी। शुरु में पुलिस ने इस मामले की जांच की थी। अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। अब तक इस मामले में अहमद सहित 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

 

Created On :   22 Sept 2022 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story