- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Court will hear the cases in the courts till June 13 - High court administration issued new advisory
दैनिक भास्कर हिंदी: अदालतों में 13 जून तक वीसी से ही होगी मुकदमों की सुनवाई - उच्च न्यायालय प्रशासन ने जारी की नई एडवायजरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश की अदालतों में सुनवाई की मौजूदा व्यवस्था को हाईकोर्ट ने आगामी 13 जून तक के लिए बरकरार रखा है। यानि अभी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) से ही मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। शुक्रवार को उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा जारी की गई नई एडवायजरी में स्पष्ट किया गया है कि ये आदेश इन्दौर, उज्जैन और भोपाल की निचली अदालतों के लिए नहीं है। हाईकोर्ट की इन्दौर बैंच में मुकदमों की सुनवाई सीमित स्टाफ के साथ वीसी के जरिए ही करने कहा गया है। रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि प्रदेश के जो भी अदालत परिसर कंटेनमेंट जोन में आ रहे हैं, वो तब तक बंद रहेंगे, जब तक कि वह क्षेत्र कंटेनमेंट की परिधि से बाहर नहीं आ जाता। उन अदालतों के अर्जेन्ट कार्य जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर संबंधित न्यायिक अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन में रहने वाले जज, तब तक कोर्ट नहीं जा सकेंगे, जब तक कि उनका क्षेत्र कंटेनमेंट से मुक्त नहीं हो जाता।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन का उल्लंघन: अनंततारा में अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, 3 घंटे तक चला जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तीन आरपीएसएफ कांस्टेबल सहित पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए