पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर, 24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती

Covid Care Center in Police Hospital, 24 Hour Medical Team Deployment
पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर, 24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती
पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर, 24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती

राहत भरी पहल - अधिकारियों व जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा, सस्ती दर पर मिल सकेंगी जरूरी दवाइयाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना संक्रमण की महामारी से जंग लड़ रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अब अस्पताल, बेड और ऑक्सीजन  की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में अब 16 बिस्तरों का कोविड सेंटर का शुभारंभ आईजी भगवत सिंह चौहान व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की मौजूदगी में किया गया। इस सेंटर में दिन-रात नर्सिंग स्टाफ के साथ चिकित्सक की तैनाती रहेगी।   इस अवसर पर एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों के मद््देनजर  पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। वर्तमान दौर में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी संक्रमित होता है तो उसे ऑक्सीजन व दवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और यहाँ इलाज की समुचित व्यवस्था होगी। सेंटर में 16 बिस्तरों का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है जिसमें  ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसके अलावा 24 घंटे नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सक की तैनाती रहेगी। इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक भी सुबह-शाम अपनी सेवाएँ देेंगे। कोविड सेंटर के शुभारंभ अवसर पर सीएसपी आरडी भारद्वाज, दीपक मिश्रा, अशोक तिवारी, अखिलेश गौर एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। अस्पताल में उपकरण आदि की व्यवस्था सीएसपी आरडी भारद्वाज व दवाओं की व्यवस्था ओमती टीआई एसपी बघेल के प्रयासो से कराई गई है।
राहत कोष में सीएसपी जमा करेंगे एक माह का वेतन 
 आम नागरिकों का कोरोना संक्रमण से बचाव करने गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाएँगे। ऐसा निर्णय लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने एक माह के वेतन को कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में लगाने की अपील की है। उनका यह भी कहना है कि कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी कार्यों में उनके वेतन का इस्तेमाल होने से उन्हें अत्यंत खुशी होगी।
 

Created On :   28 April 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story