गौवंश तस्करी मामला: वाहन सीजिंग करने वालों पर तस्करों का सहयोग करने का संदेह

पूछताछ में जुटी पुलिस गौवंश तस्करी मामला: वाहन सीजिंग करने वालों पर तस्करों का सहयोग करने का संदेह


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौवंशों की तस्करी करने वालों को सहयोग देने के शक में पाटन बायपास पर ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ा। रविवार की सुबह करीब 9 बजे धर्मेन्द्र यादव, आदित्य कोरी, मनीष यादव व अन्य तीनों संदेहियों को ग्रामीण सीएसपी कार्यालय गढ़ा लेकर पहुँचे जिसके बाद कई हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी वहाँ पहुँच गए। ग्रामीणों ने कुछ फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है, जिसमें संदेही मंगलवार को हादसे से पहले खराब हुए ट्रक के मालिक से बात कर रहे हैं। हालाँिक िजन लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया है, उनमें से मुख्य सुशील िवश्वकर्मा ने पुलिस के सामने ट्रक मालिक से बात करना स्वीकारा, लेकिन उनका कहना था िक वे सीजिंग का काम करते हैं। इसी के चलते उनके पास महाराष्ट्र से एक सीजिंग कंपनी के कर्मचारी ने खराब ट्रक को सुधरवाने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद उन लोगों ने मौके पर पहुँचकर ड्राइवर को मैकेनिक का नंबर दिया था। इसके बाद वे लोग वहाँ से चले गए थे। सीएसपी गढ़ा तुषार िसंह के अनुसार पकड़े गए तीनों संदेहियों को िहरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके बयानों में अभी तक किसी तरह से तस्करी करने वालों से मिलीभगत का प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं िमला है, लेकिन िफर भी मामला गंभीर घटना से जुड़ा है, इसलिए सभी से पूछताछ चल रही है, जो तथ्य सामने आएँगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   19 Dec 2021 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story