- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर के बाहर खड़ी युवती से छेडख़ानी -...
घर के बाहर खड़ी युवती से छेडख़ानी - विरोध किया तो मारपीट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में छेडख़ानी को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है। सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय युवती बीती रात अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी, उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला विक्की चौधरी नामक युवक उससे छेडख़ानी करने लगा। युवती के शोर मचाने पर युवती की माँ और भाई ने मनचले को पकड़कर पीट दिया। विवाद बढऩे पर विक्की के परिजन भी मौके पर पहुँच गये और युवती के परिजनों से मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले को शांत कराया गया। इस मामले में दोनों पक्षों के घायलों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर महिला से छेडख़ानी
मझौली थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने अपने साथ हुई गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट थान में दर्ज कराई थी। उसके बाद महिला से छेडख़ानी कर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। सूत्रों के अनुसार महिला ने महेश खंगार के खिलाफ 25 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर बीती रात 11 बजे बबलू कोष्टा उसके घर में घुस आया और बुरी नीयत से छेडख़ानी करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी की तरफ से महेश खंगार, सीताराम कोष्टा भी उसके घर में घुस आये एवं उसे खींचकर बाहर ले आये। घर के बाहर लाकर सभी ने धमकी दी कि दोबारा रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। महिला की रिपोर्ट पर धारा 452, 294, 354, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   3 Jan 2020 2:21 PM IST